
पद का दुरुपयोग कर रहे हैं शिक्षा अधिकारी
अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं खंड शिक्षा अधिकारी संत कबीर नगर
गरीबों की मजबूरी हड़पने वाले खंड शिक्षा अधिकारी संत कबीर नगर
संवाददाता :-राकेश द्विवेदी संतकबीर नगर
शिक्षक शिक्षिकाएं भी इनके व्यवहार से है तंग
संतकबीर नगर खण्ड शिक्षा अधिकारी का कारनामा विगत कुछ महिनों पहले जनपद संतकबीर नगर के प्रभारी मंत्री श्री आशुतोष टंडन के जनपद भ्रमण के दौरान प्रा० वि० बड़गों में आयोजित कार्यक्रम के दृष्टीगत विद्यालय भवन की मरम्मत आनन फानन में देर रात्र में भवन मरम्मत, साफ, सफाई, पेटिंग ,आदि का कार्य खण्ड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद अजय तिवारी के मौखिक निर्देशानुसार कराया गया था जिसमें कुल खर्च 12 हजार का वहन खलीलाबाद शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी समाज सेवी द्वारा किया जिसे खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा व्यवस्था कर भुगतान देने कि बात कही गयी लेकिन कार्यक्रम आयोजन के कई माह बीत जाने के बाद भी अभी तक रुपया 12 हजार का भुगतान प्रतिष्ठित व्यवसायी को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा नही दिया गया जब की सबसे मजे की बात तो यह है की उक्त रुपया 12हजार प्रा० वि० बड़गों की प्रधानाध्यापिका से तत् समय ही दबाव बनाकर ले लिया गया था तथा पुरी धनराशि स्वंय रख लिया गया जो की सर्वथा अनुचित है ऐसी अनेकों संन्देहास्पद परिस्थिया खण्ड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद के सम्बन्ध में प्रायः सुनने में आती रहती है इतना ही नही विकास खण्ड खलीलाबाद के शिक्षकों एवं कर्मचारियों में भारी रोष है किसी भी प्रकार के सरकारी आयोजनों में खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय तिवारी द्वारा अध्यापकों पर दबाव बनाकर उनके बेतन के पैसे से प्रिंटींग का कार्य बैनर व होडिंग का कार्य जबरिया कराया जाता है जिससे कर्मचारी काफी र्ममाहत है इसके अलावा खण्ड शिक्षा अधिकारी आये दिन किसी न किसी रूप में अध्यापकों का शोषण एवं आर्थिक एवं मानसिक उत्पीडन जाता है जिससे अध्यापकों की कार्य क्षमता प्रभावित होती जा रही है
0 Response to "पद का दुरुपयोग कर रहे हैं शिक्षा अधिकारी "
एक टिप्पणी भेजें