
ट्रेन की चपेट में आने से युवक समेत भैस की मौके पर हुई मौत
बगहा(प0च0) गोरखपुर नरकटियागंज रेल मार्ग के बगहा स्टेशन समीप गेट न 53 जे से सटे पश्चिम की तरफ पुल के पास तेज़ रफ्तार मे आ रही डाउन सप्तक्रांति एक्स्प्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक समेत भैस की मौके पर ही मौत हो गई !
विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
मामला शनिवार दोपहर की है ! वही मृतक युवक और भैस बगहा नगर के कैलाश नगर नरयणापुर घाट वार्ड न 8 के रामेशवर उर्फ सुकट सहनी पिता मोहर सहनी के रूप मे पहचान किया गया है ! बताया जा रहा है की शनिवार को दोपहर की समय उक्त चरवाह अपने भैस चराने हेतु घर निकाल कर रेलवे लाइन के किनारे जा पाहुचा कुछ पल ही बाद देखा की उसकी भैस रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी ! ही की चरवाह का नज़र तेज़ रफ्तार मे आ रही डाउन सप्तक्रांति एक्स्प्रेस ट्रेन पर पड़ी वही भैस को बचाने के क्रम मे चरवाह भी तेज़ रफ्तार मे आ रही डाउन सप्तक्रांति ट्रेन की चपेट मे आ गया और मौके पर उसका भी मौत हो गया ! वही जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर पहुंचे बगहा रेलवे जीआरपी अपने दल बल के साथ पहुचे और घटना की जानकारी लेकर अपने वरीय पदाधिकारी को सूचना लेते हुए मृतक शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा बाज़ार भेज दिये ।
0 Response to "ट्रेन की चपेट में आने से युवक समेत भैस की मौके पर हुई मौत"
एक टिप्पणी भेजें