-->
वीर कुंवर सिंह जी  की जयन्ती पर पत्रकार किये गये  सम्मानित

वीर कुंवर सिंह जी की जयन्ती पर पत्रकार किये गये सम्मानित

विजय कुमार शर्मा

बगहा:- बगहा नगरपरिषद  स्थित बाॅम्बे बाजार में बाबू वीर कुंवर सिंह की  जयन्ती  समारोह के अवसर पर युवा क्षत्रिय महासभा ने पत्रकारों को  सम्मानित किया। समाचार के मुताबिक युवा क्षत्रिय महासभा के सदस्य समाजसेवी मनोज सिंह ने पत्रकारों को पहले माल्यार्पण किया। फिर अंगवस्त्र धारण कराया और हाथ में तलवार थमाया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में सुनील आनंद, चन्द्रमोहन यादव, इमरान अजीज, दीपक कुमार, चन्दप्रकाश आर्य, परवेज ,प्रो०अरविंद नाथ तिवारी आदि शामिल रहे ।

0 Response to "वीर कुंवर सिंह जी की जयन्ती पर पत्रकार किये गये सम्मानित"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4