-->
सफर कर रहे अज्ञात व्यक्ति को नशा खुरानो  ने बनाया नशे का शिकार

सफर कर रहे अज्ञात व्यक्ति को नशा खुरानो ने बनाया नशे का शिकार

सफर कर रहे अज्ञात व्यक्ति को नशा खुरानो  ने बनाया नशे का शिकार

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार

बगहा आज दिनांक 24 अप्रैल 2018 दिन मंगलवार को नशे का शिकार मिला अज्ञात युवक सफर कर रहे अज्ञात व्यक्ति को नशाखुरानो ने  नशा खिलाकर नशे का शिकार बना दिया वही व्यक्ति की हालत गंभीर है वह अपने होशो हवास में नहीं है बगहा RPF को इसकी सूचना मिली और वह इस व्यक्ति को आनन फानन में बगहा हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उस अज्ञात व्यक्ति का इलाज चल रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि वह व्यक्ति कहीं बाहर से अपने पैसे कमा कर घर लौट रहा था कि रास्ते में ही नशाखुरानो ने यह घटना का अंजाम दे दिया है अज्ञात व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है वह पूरा बुरी तरह नशे में है सिर्फ उसकी सांसे चल रही है उसका इलाज बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है डॉक्टर ने बताया कि होश आने पर इसकी जानकारियां मिल पाएगी की यह अज्ञात व्यक्ति कहां का है कहां से आया जा रहा था अभी इसकी हालत चिंताजनक हैं

0 Response to "सफर कर रहे अज्ञात व्यक्ति को नशा खुरानो ने बनाया नशे का शिकार"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4