
आग लगी कि घटना के पीड़ित परिवारों को मंत्री ने दिया राहत सामाग्री
मंगलवार, 24 अप्रैल 2018
Comment
पश्चिमी चंपारण:-रमपुरवा गांव में हुई आग लगी कि घटना के पीड़ित परिवारों को मंत्री ने दिया राहत सामाग्री।
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
रविवार के रात मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में हुये अगलगी की घटना के शिकार पीड़ित परिवारों के बीच सूबे के गन्ना व अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने राहत सामग्री वितरित करवाये। मंत्री श्री अहमद के द्वारा तीन परिवार के बीच पचास किलो चावल, पांच किलो चूडा सहित अन्य जरूरत का सामान मुहैया कराया गया। मंत्री श्री अहमद ने बताया कि दुख की इस घड़ी में रमपुरवा गांव के के पीड़ितों के साथ मैं हर तरीके से खड़ा हूँ। प्रशासन के तरफ से भी राहत व मुआवजा तुरंत मिले। इसके लिए सीओ को निर्देश दिया गया है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेश प्रसाद पटेल, फिरोज आलम, महमूद आलम आदि लोग मौजूद रहे।
0 Response to "आग लगी कि घटना के पीड़ित परिवारों को मंत्री ने दिया राहत सामाग्री"
एक टिप्पणी भेजें