
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन से छत टूट कर गिरने से मची अफरा तफरी
रामगढ़वा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन से छत टूट कर गिरने से मची अफरा तफरी
बाल बाल बचे लैब इंचार्ज प्रवीण कुमार
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार
रामगढ़वा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अहले सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब लैब इंचार्ज बैठे हुए थे कि छत से थोड़ा मलबा गिरा। उस के बाद जैसे ही बाहर निकले की छत का पूरा भाग नीचे गिरा गया। और लैब का सभी सामान छतिग्रस्त हो गया। कर्मचारी हर वक़्त अपनी जिंदगी दाँव पर रख काम कर रहे हैं। लोग यहाँ बीमारी ठीक कराने आते हैं जबकि आस्पताल कर्मचारी अपनी ही जिंदगी दाँव पर रख मरीजों की सेवा करने को विवश हैं।
लैब इंचार्ज प्रवीण कुमार ने बताया कि आज मैं लैब रूम में बैठा हुआ था कि अचानक छत से थोड़ा सा टुकड़ा गिरा उसके बाद मैं छत की तरफ देखा तो और गिरने वाला था फिर जैसे ही हम बाहर निकले की पूरा छत का भाग गिर गया और आवाज इतनी तेज की अफरा तफरी मच गई। उसके बाद जब मैं बाहर से देखा तो लैब का सभी सामान टेबल पंखा, फ्रिज, माइक्रोस्कोप मशीन, आदि छतिग्रस्त हैं। उन्होंने ने कहा कि आए दिन कुछ न कुछ गिरता रहता है। हमेशा डर बनी रहती है । इसकी स्थिति काफी दयनीय है।
वहीं लेबर रूम इंचार्ज ने बताया कि लेबर रूम से भी जब भी पानी बरसता है तो पानी गिरता है। छत भी टूट कर गिरता रहता है, इस से कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है।
क्या कहते हैं चिकित्सा प्रभारी :- चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर एम टी हुसैन पासा ने बताया कि वितीय वर्ष ही भवन निर्माण विभाग द्वारा इस भवन का निर्माण हुआ था। और अभी टूट कर गिरने भी लगा।उन्होंने बताया कि पूरे अस्पताल का अधिकांश भाग काफी जर्जर हो गया है। सबसे ज्यादा छतिग्रस्त ड्रेसिंग रूम का दिवार, लेबर रूम का छत, बाहरी भाग का लगा टॉल्स छतिग्रस्त है।
लैब का सामान छतिग्रस्त होने से अब मरीजों को बाहर ही इलाज कराना पड़ेगा। यहां बता दें कि एक्स रे मशीन , और अल्ट्रासाउंड भी कई महीनों से बंद है।मौके पर ज्याउल हक़, प्रशांत कुमार, प्रवीण कुमार,लिली स्टीफन, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर एम टी एच पासा सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।
0 Response to "प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन से छत टूट कर गिरने से मची अफरा तफरी"
एक टिप्पणी भेजें