-->
ट्रैक्टर ट्राली जब्त करने के मामले में एसएसबी और लोगों के बीच नोकझोंक

ट्रैक्टर ट्राली जब्त करने के मामले में एसएसबी और लोगों के बीच नोकझोंक

इनरवा बाजार में पत्थर लादे ट्रैक्टर ट्राली जब्त करने के मामले में एसएसबी और लोगों के बीच नोकझोंक।

विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

सीमावर्ती इनरवा बाजार में सोमवार के सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब ड्यूटी पर तैनात एसएसबी के जवान नेपाल से लदे हुये लेकर आ रहे पत्थर लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त करना चाह रहे थे। हुआ यूं की नेपाल के रास्ते एक महिंद्रा ट्रैक्टर  ट्रॉली पर पत्थर लादकर  इनरवा की तरफ आ रहा था। बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने उस ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकना चाहा। लेकिन चालक ने ट्रैक्टर के रोकने के बजाय उसकी गति को और बढ़ा दिया। जवानों ने उसका पीछा करते हुये इनरवा बाजार में पहुंच गये। तब तक पत्थर लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को चालक ट्रॉली से इंजन को अलग कर रहा था। उसी दरम्यान जवान भी पहुंच गये। और चालक की जमकर खबर ली। तबतक वहां पर मौजूद लोगों ने चालक की पिटाई होते देख विरोध किया। और कहा कि अगर चालक गलत किया है तो ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया जाये। लेकिन चालक की पिटाई करना उचित नहीं है। इसी दरमियान चालक समय देख वहां से फरार हो गया। स्थिति को देख एसएसबी जवानों ने अपने वरीय अधिकारी को मोबाइल से  मामले को लेकर सूचित किया। सूचना मिलते ही इनरवा एसएसबी कैंप से भारी संख्या में एसएसबी के जवान और  इनरवा थाने के पुलिस पदाधिकारी इनरवा बाजार पहुंचे। और वहां से पत्थर ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर थाने पर लाया।वहीं थाने पर मौजूद सअनि वृजकिशोर चौधरी ने बताया कि एसएसबी के द्वारा आवेदन मिलने पर कारवाई की जायेगी। वहीं इनरवा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि मैं अभी मिटिंग में आया हूँ। मामले की जानकारी मिली है। सारे वस्तुस्थिति से अवगत होकर अग्रेतर कारवाई की जायेगी।

0 Response to "ट्रैक्टर ट्राली जब्त करने के मामले में एसएसबी और लोगों के बीच नोकझोंक"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4