
सड़क निर्माण कार्य में हाइवा पलटा कोई हताहत नहीं
शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018
Comment
सड़क निर्माण कार्य में हाइवा पलटा कोई हताहत नहीं ----
संवाददाता-विवेक चौबे,
कांडी- प्रखंड के गोसांग गांव में जो खरसोता से कसनप अग्रवाल कंट्रक्शन का हाइवा गाड़ी पलट गई। रोड बनने का कार्य मे मिट्टी का गिराव करने के दौरान यह घटना घटी।किसी को कोई चोट चपेट की सूचना नही है। बाल-बाल बचा हाइवा का ड्राइवर।मिट्टी गिराने के क्रम में हाइवा गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई।हाइवा पलटने के पश्चात उसका चालक भाग निकला।हाइवा का नंबर-jh 03m 1220 है।चालक का नाम,ग्राम पता नहीं चल पाया है।पलटी हुई गाड़ी की खबर मिलते हीं ग्रामीण पहुंचे।ग्रामीणों ने देखा कि उसका चालक फरार था। उपस्थित लोग राजीव कुमार, छोटन सिंह , अमित कुमार एवं विमलेश मौके पर मौजूद थे । खरसोता से कशनप गड़ाखुर्द तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है।कोई हताहत की खबर नहीं है।
0 Response to "सड़क निर्माण कार्य में हाइवा पलटा कोई हताहत नहीं"
एक टिप्पणी भेजें