
धूल भरी आंधी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त
मंगलवार, 10 अप्रैल 2018
Comment
संत कबीर नगर
राकेश द्विवेदी संवाददाता संतकबीरनगर
सोमवार शाम करीब पांच बजे धूल भरी तेज आंधी के साथ शुरू हुई बरसात ने किसानों के होश उड़ा दिए। बाइक और कार चालक हेडलाइट जलाकर जल्दी-जल्दी सड़क किनारे सुरक्षित ठिकाना ढूढ़ रहे थे तो पैदल राहगीर जान बचाने के लिए दुकान-मकान के नीचे छिप गए।
अचानक मौसम में हुए इस परिवर्तन से किसान हलकान हैं। अभी भी खेतों में करीब 75 फीसदी गेहूं की फसल खड़ी है। कुछ जगहों पर किसानों ने खेत में बोझा बांध कर छोड़ दिया है। फसल भीगने और बोझा उड़ जाने की आशंका को लेकर किसान परेशान हैं।राम ही बचाये किसानो को
0 Response to "धूल भरी आंधी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त"
एक टिप्पणी भेजें