-->
सतबहिनी तिर्थ स्थल पर जागरण की समाप्ति हंगामे के साथ

सतबहिनी तिर्थ स्थल पर जागरण की समाप्ति हंगामे के साथ

----संवाददाता-विवेक चौबे,

     कांडी - प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माँ सतबहिनी झरना तिर्थ स्थल पर रविवार को सुबे के स्वास्थ्य मंत्री- रामचंद्र चंद्रवंशी व सांसद- बीडी राम के द्वारा 5 करोड़ के लागत से सतबहिनी तिर्थ स्थल में योजना  का शिलान्यास किया गया था ।  साम 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था । जब 10 बजे बंद होने की सुचना दि जाने लगई तो हजारों उपस्थित दर्शकों ने जागरण पुरी रात कार्यक्रम चलाने का माँग करने लगे । पुनः मंच द्वारा संचालीत किया गया कि निरधारित समय तक ही जागरण होगा ।फिर क्या मंत्री जी के मौजूदगी में ही मार पिट ऑर कुर्सी तोड़ फोड़ प्रारम्भ हो गया । पुलिस को हल्का बल प्रयोग करने के पश्चात हंगामा करने वालों को फिर क्या कहना फिर सब भाग निकले । विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह ने बताया कि छेत्र के लोगों में बहुत बड़ी कमी है ,जो मिडिया में भी जागरण का निर्धारित समय उजागर किया गया था ऑर मंच से भी बताया गया था किन्तु कुछ लोगों ने जागरण कार्यक्रम में हंगामा मचा दिया ।जो  लोगों ने इस तरह से किया है,उनका पहचान होने पर पुलिस द्वारा बक्सा नहीं जाएगा ।

0 Response to "सतबहिनी तिर्थ स्थल पर जागरण की समाप्ति हंगामे के साथ"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4