-->
कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया

कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया

शिवहर
कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया

विजय कुमार शर्मा बिहार

शिवहर--- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी शिवहर द्वारा स्वर्गीय राजीव गांधी पूर्व प्रधानमंत्री के अथक प्रयास से देश के पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा 73वां एवं 74वां संविधान संशोधन के उपलक्ष्य में आज 24 अप्रैल 2018 को 25 साल पूरे होने पर भारत के सभी जिलों में संगोष्ठी के आयोजन के साथ-साथ जिला शिवहर में भी एक संगोष्ठी का आयोजन कर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया।

कांग्रेस के जिला पंचायती राज के जिला अध्यक्ष व ताजपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय हक मार्केट में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ने विस्तार से पंचायत के अधिकार, कार्य तथा शक्तियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है।

जबकि पंचायती राज के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश के बापू गांधी जी के प्रभाव से पंचायती राज व्यवस्था पर विशेष बल दिया गया, बापू ने कहा था कि देश की पहचान पंचायतों से होती है, बापू के विचार से सहमत होकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने पंचायती व्यवस्था को सुदृढ़ करने का अथक प्रयास किया था।

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी युवा जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने भी संगोष्ठी में विचार रखें ,मौके पर ध्रुव नारायण सिंह, माली पोखरभिंडा के मुखिया डोमा शाह, मोहम्मद नसीम अख्तर, दिनेश कुमार, राशिद इकबाल प्रखंड अध्यक्ष, शिवशंकर प्रसाद ,राकेश कुमार, बिंदा प्रसाद चौधरी, कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम हुसैन, मोहम्मद भोला सहित आधा सैकड़ा कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस को मनाते हुए अपने अपने विचार रखें।

0 Response to "कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4