
दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र नौजवान
मंगलवार, 24 अप्रैल 2018
रविवार को छात्रों युवाओं
बुद्धिजीवियों व शिक्षकों के द्वारा हजारीबाग की सड़कों पर दुष्कर्म के
खिलाफ" मार्च अगेंस्ट रेप जुलूस निकाला गया। सैकड़ों युवाओं ने दुष्कर्म के
खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। प्रतिवाद मार्च शाम 4:00 बजे
इंद्रपुरी चौक से निकाला गया, यह मार्च इंद्रपुरी चौक से निकलकर पैगोडा
चौक झंडा चौक में जाकर सभा के रूप में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ
अधिवक्ता भैया मुकेश ने की एवं मंच संचालन पूजा कुमारी ने की, सभा को स्वरूप चंद जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि दुष्कर्म का मुख्य कारण
मानसिकता है नशा है शराब है इसलिए नशा मुक्त समाज बनाना जरूरी है। मोना बग्गा ने
कहा कि प्रतिवाद के लिए महिलाएं को खड़ा होना होगा, अधिवक्ता
मोहम्मद ने कहा कि एक महिला या छात्रा का बलात्कार होने से नारी का जीवन बर्बाद
होता है, साथ ही साथ इंसानियत भी शर्मसार होती है ।अधिवक्ता ने
कहा कि भारत में दुष्कर्म के खिलाफ भी लोग सड़कों पर उतरने में कतराते हैं क्योंकि
यही हमारे समाज की मानसिकता बनते जा रही है। निवेदिता श्री ने कहा कि दुष्कर्म की
घटनाओं को रोकने के लिए लोगों की मानसिकता को बदलना होगा
राजेश रंजन ने कहा कि
यह व्यवस्था महिलाओं छात्राओं को उपभोग की वस्तु के रूप में प्रस्तुत कर रही है, केवल कानून बना देने से इन समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता इन समस्याओं का
समाधान इस पितृसत्तात्मक सोच को बदलने से और इस व्यवस्था को बदलने से हो सकती है।
अन्य वक्ता के रूप में मनीष चंद्र गुप्ता थे कार्यक्रम में आशीष ,राजेश कुमार जीवन ,यादव चंदन सिंह, हैदर अली, शेखर उपाध्याय मोहम्मद बिलाल, अहमद प्रियंका वर्णवाल, संजना सिंह सावन कुमार ,दीपिका कुमारी एवं अन्य शामिल थे।