
दुदही में हुई हृदय विदारक घटना में जिम्मेदार कौन है नही मालूम लेकिन इस घटना ने तमाम प्रश्न पैदा कर दिए है
दुदही में हुई हृदय विदारक घटना में जिम्मेदार कौन है नही मालूम लेकिन इस घटना ने तमाम प्रश्न पैदा कर दिए है
विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,की कलम से
01 उन बच्चों के माँ बाप जो उन बच्चों के भविष्य को लेकर तमाम सपने देख रहे थे जिस कड़ी में शहर के अच्छे कान्वेंट स्कूल में पढ़ा रहे थे उनके सपनों की भरपाई क्या सरकार के 02 लाख रुपया की सहायता राशि से हो जयगा
02 संभव है तमाम माँ बाप की कोख में दुबारा किलकारियां न पनप सके क्या उन माँ बाप की कोख को कोई भर सकता है
03 ये तमाम बच्चे जिनको खेलना प्रिय था न चाहते हुए भी माँ बाप के दबाव में स्कूल जा रहे थे आज नियति ने उनके साथ क्या खेल दिया
04 क्या समपार फाटक का प्रोजेक्ट इन मासूमो की जान से भी महंगा है जहां मालूम है कि यहां किसी की भी जान जा सकती है फिर भी हम व्यवस्था नही कर पा रहे हैं
05 ये तमाम बच्चे बड़े होकर क्या बनते उन सभी को मैंने खो दिया जिम्मेदार कौन
06 अच्छी बात ये है इतनी बड़ी दिल दहलाने वाली घटना और नैतिक रूप से कोई भी इसकी जिम्मेदारी लेने को कोई भी नही तैयार मालूम नही कैसे आदरणीय लाल बहादुर शास्त्री जी एक रेल हादसे में pm के पद से इस्तीफा दे दिए थे
07 क्या आज cm और pm सभी संवेदन शून्य हो चुके हैं
मित्रों आज दिल बहुत ही दुखी है क्योंकि वो बच्चे अब शाम को खाना खाने नही आएंगे अब उनके ड्रेस कभी गंदे नही होंगे अब वो अपने मम्मी पापा को कभी परेशान नही करेंगे अब वो कभी लौट के नही आएंगे कभी लौट के नही आएंगे
जाने चले जाते हैं कहाँ दुनिया से जाने वाले
है माँ इन बच्चों की मृत आत्मा को शांति प्रदान करें और इनके परिवार को वह शक्ति दे जिसको वे सहन कर सके
#भावभीनी_श्रद्धांजलि
0 Response to "दुदही में हुई हृदय विदारक घटना में जिम्मेदार कौन है नही मालूम लेकिन इस घटना ने तमाम प्रश्न पैदा कर दिए है"
एक टिप्पणी भेजें