
बालश्रम एवं मानव व्यापर को रोकने हेतु युद्धस्तर पर जिला तैयार
बेतिया :- बालश्रम एवं मानव व्यापर को रोकने हेतु युद्धस्तर पर जिला तैयार
पश्चिमी चंपारण विजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया :- आगामी 30.04.2018 को राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर अभियान चलाने हेतु जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण कमिटि की बैठक आहूत की गई जिसमें निम्नांकित महत्वपूर्ण निदेश दिये गयेः-
बेतिया :- 1. बाल श्रम एवं मानव व्यापार के रोकथाम के लिए 30 अप्रैल से लेकर 20 नवंबर तक अभियान चलाया जायेगा।2. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को क्रमशः प्रखंड एवं पंचायत/वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण कमिटि का गठन एवं दिनांक-27.04.2018 एवं क्रमशः प्रखंड एवं पंचायत/वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण कमिटि का गठन एवं दिनांक-27.04.2018 एवं 30.04.2018 को अनिवार्य रूप से इस कमिटि की बैठक आहूत कराने का पूर्व में ही दिया जा चुका है निदेश।3. जिले में कार्यरत धावा दल को सशक्त नियमित एवं प्रभावकारी बनाने हेतु श्रम अधीक्षक को दिये गये कड़े निदेश। उन्हें बाल श्रमिक विमुक्ति संबंधी सप्ताहि प्रतिवेदन जिला बाल संरक्षण इकाई को उपलब्ध कराने हेतु दिया गया निदेश।4. बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक, बगहा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक निदेशक एवं समस्त पदाधिकारियों समेत जिला पदाधिकारी ने दिया बाल श्रम निषेध संबंधी शपथ पत्र।
5. 30 अप्रैल 2018 को बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा बाल श्रम एवं मानव व्यापार विषय पर जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकालने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को बैठक में दिये गये निदेश।6. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा बाल श्रम विषय पर जागरूकता रथ को जिले में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया जायेगा।
7. सभी प्रखंडों एवं जिले के मुख्य स्थलों पर बाल श्रम एवं मानव व्यापार के रोकथाम हेतु बैनर/होर्डिंग लगाने के लिए सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई को दिया गया निदेश।
8. प्रखंड स्तर पर इस पूरे अभियान का अनुश्रवण करने हेतु सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को दी गयी विशेष जिम्मेदारी।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, बगहा, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया/नरकटियागंज, एसडीपीओ, नरकटियागंज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई आदि उपस्थित थे।
0 Response to "बालश्रम एवं मानव व्यापर को रोकने हेतु युद्धस्तर पर जिला तैयार"
एक टिप्पणी भेजें