-->
कलयुगी मां ने अपनी शादीशुदा बेटी को पैसे की लालच में बेच दिया

कलयुगी मां ने अपनी शादीशुदा बेटी को पैसे की लालच में बेच दिया

बेतिया
कलयुगी मां ने अपनी शादीशुदा बेटी को पैसे की लालच में बेच दिया

विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

इस कलयुगी युग में भी अपनी सगी माने अपनी ही शादीशुदा बेटी को रुपयों की लालच में एक बूढ़े आदमी से भेजे जाने की सूचना प्राप्त हुई है संवाददाता को पता चला है कि बेटी की पिता ने पहले ही दूसरी शादी रचा कर फरार हो गया था इसके चलते तीन मासूमों की जिम्मेवारी दादा दादी पर थी इन बच्चों को लेकर भोजन और वस्त्र के लिए दर-दर भटक रही थी इस मामले में अमजद दुनिया ने अपनी पत्नी के बेचने का आरोप उसकी मां पर लगाते हुए एक आवेदन जिला पुलिस कप्तान को दिया है SP जय कांत कांत ने मामले की जांच कर नगर पुलिस को प्रतिवेदन सपने की आदेश निर्गत किया है घटना के करम में पता चला है कि अमजद नियाज UP बाहर से घर वापस लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी मौली खातुन ने घटना की सारी जानकारी अपने पति अमजद मियां को दी उसने आगे बताया कि उसकी मां ने रुपयों के लालच में उसकी पतोहू को एक बूढ़े आदमी के हाथ से बेच दिया है। मानवता को कलंकित करने वाली यह घटना पूर्ण रूप से सनसनीखेज है इस युग में भी महिलाएं पैसे की लालच में अपने परिवार के ही लोगों को बेचने पर मजबूर हो जाते हैं यह घटना निंदनीय है

0 Response to "कलयुगी मां ने अपनी शादीशुदा बेटी को पैसे की लालच में बेच दिया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4