बीआईटी सिंदरी में बीटेक प्रोग्राम के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू
बुधवार, 23 जुलाई 2025
Comment
सिंदरी:बी,आई,टी सिंदरी में B.Tech कार्यक्रम हेतु द्वितीय चरण की काउंसलिंग दिनांक 22 जुलाई 2025 से प्रारंभ हो चुकी है।
दिनांक 23 जुलाई 2025 को काउंसलिंग के दूसरे दिन सिविल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग, एवं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (साइबर सिक्योरिटी) शाखाओं में कुल 20 विद्यार्थियों ने नामांकन किया। साथ ही, 55 विद्यार्थियों ने अपनी पूर्व में प्राप्त शाखा को उच्चतर प्राथमिकता वाले संकाय में अपग्रेड करवाया है।
इस अवसर पर नामांकन प्रक्रिया के संचालन और पर्यवेक्षण हेतु संस्थान के निदेशक डॉ पंकज राय, अधिविधि संकायाध्यक्ष डॉ डी. के. तांती, प्रभारी पदाधिकारी डॉ डी. महतो, डॉ जे. एन. महतो, प्रो. प्रवीण कुमार, डॉ प्रशांत कुमार सिंह, डॉ संग्राम हेंब्रम, डॉ नरेश प्रताप चौधरी, प्रो. अनुज कुमार पांडेय एवं डॉ सोमनाथ साहा उपस्थित रहे। उनके साथ-साथ पी. के. मिश्रा, सुमित सौरभ, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार, सन्नी भूषण, सन्नी कुमार, महाबीर रविदास, दिलीप कुमार रवानी, गोपाल दास, एवं अब्दुल रहमान अंसारी जैसे समर्पित कर्मचारीगण भी नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में सक्रिय भूमिका में रहे।
बी,आई,टी सिंदरी प्रशासन द्वारा नामांकन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। आगामी दिनों में शेष विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया भी इसी तरह से आयोजित की जाएगी।
0 Response to "बीआईटी सिंदरी में बीटेक प्रोग्राम के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू"
एक टिप्पणी भेजें