-->
कांडी में भानू पर बन रही डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग----

कांडी में भानू पर बन रही डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग----

संवाददाता-विवेक चौबे,

कांडी : राष्ट्रीय‎ राजधानी क्षेत्र के निकट नोयडा के फिल्म निर्माण संस्थान‎ अननोन आर्टिस्ट्स की टीम ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की शूटिंग की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की गतिविधियों व समस्याओं का भी जायजा लिया।  इस मौके पर 11 सदस्यीय टीम के डायरेक्टर संकेत सिकरीवाल ने कहा कि वे लोग पूर्व मंत्री व वर्तमान में भवनाथ पुर से झारखंड विधान सभा में विधायक भानू प्रताप शाही पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म में उनके कार्यकाल की उपलब्धि‎यां, क्षेत्र की समस्याओं के प्रति उनका नजरिया व उनकी योजनाएं शामिल की जा रही हैं। पूर्व मंत्री ने उनके कार्यकाल में ही कांडी अस्पताल का निर्माण कराया था। अत: इसकी दशा व दिशा फिल्माई जा रही है। यह दूसरे विधान सभा क्षेत्र में है। लेकिन भवनाथ पुर की तीन पंचायतों को हाल ही में कांडी में शामिल किया गया है। अब तक उन्होंने भवनाथ पुर, केतार, बंशीधर नगर, सगमा, धुरकी व बिशुनपुरा प्रखंडों को फिल्माया है। अभी अन्य ईलाकों का भी फिल्मांकन किया जाएगा‎। इस मौके पर टीम के एडीटर आर्य अल्पेश उपाध्याय, डीओपी प्रियंश सिंह कक्कड़, प्रोडक्शन इंचार्ज अभिषेक शर्मा, वैशाली सारस्वत राईटर, उल्मा मंजूर असिस्टेंट डाईरेक्टर, रौशन सिंह प्रोडक्शन असिस्टेंट, आयुष तिवारी असिस्टेंट सिनिमेट, कथन शाह सिनिमेटोग्राफर, विभूति बहल ऐक्टर व लालू ठाकुर रीजनल टीम लीडर को शूटिंग के दौरान बेहद सक्रिय देखा गया। मौके पर नवजवान संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष‎ दुर्गा राम, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन, छोटू मेहता, नरेश कुमार, रमेश राम, इमामुद्दीन खां, रामध्यान राम, संतोष सिंह, सुनील सिंह, लाल  मोहन खां, जतन गुप्ता, राजेंद्र साव, ललन साव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित‎ थे।

0 Response to "कांडी में भानू पर बन रही डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग----"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4