
प्रधानमंत्री मृदा योजना के अंतर्गत कर्ज लेने की सुविधा बड़ी
शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018
Comment
बेतिया
प्रधानमंत्री मृदा योजना के अंतर्गत कर्ज लेने की सुविधा बड़ी
विजय कुमार शर्मा बिहार
केंद्र सरकार ने स्वरोजगार योजना के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को लागू करने का मन बना लिया है इस योजना को तीन चरणों में लागू किया गया है प्रथम चरण शिशु योजना द्वितीय चरण किशोर योजना तथा तृतीय चरण तरुण योजना के नाम से है वित्तीय वर्ष 2018 2019 में सभी जिला को जिसमें पश्चिम चंपारण जिला भी है लागू करने का योजना बनाई है इसके अंतर्गत शिशु योजना के तहत ₹50000 तक का ऋण प्राप्त हो सकेगा किशोर योजना के तहत 50000 से ₹500000 तक का ऋण मिलेगा तृतीय भाग का ₹500000 से 1000000 रुपए तक का कर्ज मिल सकेगा इस योजना के तहत जिला के सभी दस्तकारों को 7% सब्सिडी भी मिलेगी
0 Response to "प्रधानमंत्री मृदा योजना के अंतर्गत कर्ज लेने की सुविधा बड़ी"
एक टिप्पणी भेजें