
निशुल्क बिजली कनेक्शन का शिविर लगाया कर दिया गया बिजली कनेक्शन
नरकटियागंज निशुल्क बिजली कनेक्शन का शिविर लगाया कर दिया गया बिजली कनेक्शन
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार
बीपीएल परिवार को दिया गया 112 नई कनेकशन
नरकटियागंज :-नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा प्रधानमंत्री सहज बिजली योजना और मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत विधुत विभाग के कनिय अभियंता सुभाष कुमार के नेतृत्व में विनवलिया पंचायत के टेढ़ी कुउया मे बिजली विभाग के द्वारा पिछले तीन दिनों से विशेष बिजली कनेक्शन देने का कैम्प आयोजन कर बिजली का कनेक्शन दिया गया कनिय अभियंता ने बताया कि हर घर बिजली योजना अंतर्गत सभी ए पी एल और बी पी एल परिवार को बिजली का कनेक्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। अभी तक 112 नया कनेक्शन दिया गया है। 66 लोगो का मीटर भी लगा है। कुल तीन लोगों का बिजली विपत्र सुधार हुआ है। साथ ही कृषि(पटवन) के लिए भी निर्धारित कैम्प में आवेदन किया जा रहा है। इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है। देय किस्तों का भुगतान विधुत विपत्र के साथ किस्तों में लिया जायेगा। कनेक्शन लेने के लिए कागजात के साथ मोबाइल नम्बर देना आवश्यक है जिससे एस एम एस द्वारा बिजली सम्बन्धित जानकारी भेजी जा सके। बिजली विपत्र एवं मीटर की भी सुधार इसी कैम्प में किया जा रहा है। इस मौके पर कनिय अभियंता सुभाष कुमार के साथ रमेश पाण्डेय, मानवबल सुनिल कुमार, एकबाल कुमार, फरियाद मिस्री, फुलमहम्द आदि मौजूद थे।
0 Response to "निशुल्क बिजली कनेक्शन का शिविर लगाया कर दिया गया बिजली कनेक्शन"
एक टिप्पणी भेजें