
प्रखंड कार्यालय में महिला पुलिसकर्मी की तैनाती कराने के संदर्भ में सौंपा ज्ञापन
चनपटिया:-राष्ट्रीय आजाद मंच के प्रतिनिधिमंडल ने चनपटिया प्रखंड कार्यालय में महिलाओं के दुर्दशा के संदर्भ में प्रखंड अंचल पदाधिकारी को प्रखंड कार्यालय में महिला पुलिसकर्मी की तैनाती कराने के संदर्भ में सौंपा ज्ञापन।
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण (बिहार)
चनपटिया :- राष्ट्रीय आजाद मंच के प्रतिनिधिमंडल ने चनपटिया प्रखंड कार्यालय में महिलाओं के दुर्दशा के संदर्भ में प्रखंड अंचल पदाधिकारी दिवाकर कुमार को प्रखंड कार्यालय में महिला पुलिसकर्मी की तैनाती कराने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा है.मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश कुमार दुबे एवं विभाग संयोजक दीपक कुशवाहा का कहना है कि चनपटिया प्रखंड कार्यालय में आधार,जाति,निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्य के लिए भारी संख्या में प्रतिदिन लोग पहुंचते हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या भी बहुत अधिक होती है परंतु आश्चर्यजनक बात यह है कि प्रखंड कार्यालय में इन महिलाओं की सुरक्षा के लिए एवं भीड़ पर नियंत्रण करने हेतु एक भी महिला पुलिसकर्मी का व्यवस्था उपलब्ध नहीं है,जिससे प्रखंड के दूर-दूर गांव से आए हुए महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं छेड़खानी भी किया जाता है.उन्होंने अंचल अधिकारी से प्रखंड कार्यालय में शीघ्र महिला पुलिस बल मुहैया कराने का अपील किया.मामले को गंभीरता से लेते हुये चनपटिया प्रखंड अंचल अधिकारी दिवाकर कुमार ने आश्वासन दिया है कि वे तुरंत इस पर पहल कर महिला पुलिस कर्मी उपलब्द करेंगे।
0 Response to "प्रखंड कार्यालय में महिला पुलिसकर्मी की तैनाती कराने के संदर्भ में सौंपा ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें