
अवैध वेंडरों से मिलेगी निजात अब अवैध वेंडर का खैर नहीं
नरकटियागंज
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार
नरकटियागंज :- नरकटियागंज जंक्शन पर अपराध अनुसंधान शाखा कार्यालय की मंजूरी रेल मंत्रालय ने दी है, उसके बाद स्थानीय रेल विभाग नरकटियागंज में कार्यालय खोलने की तैयारी में है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार कार्यालय खोलने की अनुमति मिलते ही इस दिशा में पहल की गति तेज हो गई है. सी आई बी कार्यालय के लिए एक निरीक्षक, एक अवर निरीक्षक और सिपाही(कांस्टेबल) की नियुक्ति की गई है. रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर पूर्ण कंप्यूटरीकृत कर दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि अब रेल यात्रियों को अवैध वेंडरों से निज़ात मिल जाएगी. सी.आइ.बी. कार्यालय से जहां स्टेशनों के अवैध वेंडरों मुक्ति मिल जाएगी, वहीं सुरक्षा के दृष्टि से भी रेलवे को लाभ मिलेगा. सीआइबी कार्यालय नरकटियागंज के क्षेत्राधिकार में नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के वाल्मीकिनगर से मुजफ्फरपुर आएगा. विभिन्न गाड़ियों से स्टेशनों तक अवैध वेंडर, बुकिंग कार्यालय और अन्य निर्धारित कार्य क्षेत्रों पर सतत निगरानी अब सी आई बी करती रहेगी. रेलवे यहां अपराध अनुसंधान शाखा खुलने की सूचना पर रेल क्षेत्र से जुड़े लोगों में हर्ष है.लोगों का कहना है कि इससे रेलवे का भला होगा. सबसे अलग बुद्धिजीवी का कहना है कि ऐसा होने से अवैध वेंडर और कारोबारियों में भय का माहौल है।
0 Response to "अवैध वेंडरों से मिलेगी निजात अब अवैध वेंडर का खैर नहीं "
एक टिप्पणी भेजें