
निजी जमीन पर अबैध कब्जा करने के जुर्म में चार आरोपी गिरफ्तार
सोमवार, 16 अप्रैल 2018
Comment
पश्चिमी चंपारण:-निजी जमीन पर अबैध कब्जा करने के जुर्म में चार आरोपी गिरफ्तार।
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार
मानपूर पुलिस ने योगापटी थाना के चौमूखा गांव से कांड़ संख्या 22/18 के निजी जमिन पर अवैध रूप कब्ज़ा करने के मामले मे चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि जगत नारायण यादव,त्रिभुवन यादव,मंगल यादव,राधाकिशुन चौधरी को जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मानपूर गांव मे निजी जमिन पर अवैध कब्ज़ा करने आरोप मे उक्त आरोपीयो के विरुद्ध थाना मे कांड़ दर्ज था।
0 Response to "निजी जमीन पर अबैध कब्जा करने के जुर्म में चार आरोपी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें