
दहेज लोभी ने पत्नी को घर से निकाल कर दूसरी शादी रचाई
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
दहेज जैसी बुराई को समाप्ति की ओर ले जाने की दिशा में सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं मगर विभागीय लापरवाही के कारण आज भी दहेज के चलते महिलाओं का शोषण अत्याचार दहेज लोभियों द्वारा सरेआम किया जा रहा है के विरुद्ध प्रताड़ित हुई महिलाएं पुलिस का सहारा लेती है मगर पुलिस सुविधा शुल्क लेकर इसके विरुद्ध काम करती है इसके अलावा परिवार न्यायालय व्यवहार न्यायालय जिला के मुफ्ती व इस्लामी काजी का नयालय भी मैं नहीं दे सकता है मजबूर होकर यह प्रताड़ित महिलाएं प्रताड़ना की शिकार होकर अपने आप को कोसती रहती है इसका एक ताजा उदाहरण संवाददाता को पता चला है जिसमें महुली गांव के एक दहेज लोभी ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया है कि वह अपने नजर से दहेज नहीं लाई थी इतना ही नहीं उस पति ने तुरंत दूसरी शादी भी रचा ली इस संबंध में पत्नी नगर थाने के दरगाह मोहल्ला निवासी इकबाल अहमद की पुत्री बिलकिस तारा ने ससुराल वालों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है नगर थाना अध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने संवाददाता को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है बिलकिस तराने बताया कि उसकी शादी 2006 में हुई निवासी शेख आबिद के पुत्र नसीम से हुई थी शादी के 4 महीना गुजरने के बाद ससुराल वालों की तरफ से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा है पत्ती सहित ननंद शाहिना परवीन साथ सीमा खातून बसु शेख रेहान ननंद अकबरी खातून अंतरी बेगम ने दहेज में ₹500000 की मांग की थी दहेज नहीं मिलने पर सभी ने मिलकर मारपीट की तत्पश्चात इन लोगों ने मिलकर पीड़ित विस्तारा को घर से बाहर निकाल दिया अब वह मायके में आ कर रही है ऐसी घटना से समाज में महिलाओं के प्रति जागरूकता नहीं आ रही है टांके दहेज लोभियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए सके
0 Response to "दहेज लोभी ने पत्नी को घर से निकाल कर दूसरी शादी रचाई"
एक टिप्पणी भेजें