
बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान का कहर, 42 लोगों की मौत
बुधवार, 30 मई 2018
बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 42 लोगों की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में बिहार के 19, झारखंड के 13 और यूपी के दस लोग शामिल हैं।
खुशखबरीः समय से 3 दिन पहले केरल पहुंचा दक्षिण पश्चिम मॉनसून
बिहार में 19 की मौत, छह अन्य घायल
बिहार में कल देर शाम आए आंधी-तूफान के साथ बारिश के बीच बिजली गिरने प्रदेश के विभिन्न इलाकों में 19 लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए। कल देर शाम आंधी-तूफान एवं वज्रपात से गया और औरंगाबाद में पांच-पांच, मुंगेर में चार, कटिहार में तीन और नवादा में दो लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को अविलम्ब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल देर शाम आए आंधी—तूफान के साथ बारिश के बीच बिजली गिरने गया में तीन, कटिहार में दो और मुंगेर में एक व्यक्ति जख्मी हो गए। उल्लेखनीय है कि गत 14 मई की प्रात: बिहार में आए आंधी-तूफान के साथ बारिश के बीच बिजली गिरने से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए थे।
उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान से दस लोगों की मौत
प्रमुख सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने बताया कि उन्नाव जिले में सोमवार रात छह लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। आंधी तूफान से कानपुर और रायबरेली में दो-दो लोगों की मौत की खबर है। अवस्थी ने कहा कि संबंधित जिलाधिकारियों को तत्काल राहत कार्य करने तथा 24 घंटे के भीतर राहत मुहैया कराने को कहा गया है।
उन्नाव के जिलाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि दो मौतें आकाशीय बिजली गिरने की वजह से हुई जबकि अन्य की मौत मकान ढहने, खंभे और पेड़ गिरने के बाद दबकर हुईं। इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 29 मई को आंधी आने और बारिश होने की आशंका है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम आम तौर पर शुष्क रहेगा। राज्य में 30 और 31 मई को कहीं कहीं आंधी और बारिश की आशंका मौसम विभाग ने व्यक्त की है।
झारखंड में 24 घंटे में वज्रपात से 13 लोगों की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटे में वज्रपात से 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मृतकों में चतरा के चार, रांची के तीन, पलामू व रामगढ़ के दो-दो और हजारीबाग व लोहरदगा के एक-एक लोग शामिल हैं। चतरा के लावालौंग के दीपुटांड़ में रविवार देर रात एक कच्चे मकान पर आसमानी बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। चतरा में रविवार देर रात एक कच्चे मकान पर आसमानी बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।