
रामगढ़ में रेलवे सुरंग निर्माण कंपनी पर लेवी को लेकर नक्सलियों का हमला
बुधवार, 30 मई 2018
केंद्र सरकार और राज्य सरकार की महत्वकांक्षी कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना के टनल टू हेहल साइट पर रविवार देर रात हथियारबंद नक्सलियों ने तांडव मचाया। 1200 मीटर रेलवे सुरंग निर्माण में लगी यूनिकार्न के बेस कैंप में रविवार रात लगभग 11 बजे काले रंग की वर्दी में सात हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोला।
बेस कैंप में सो रहे 15 मजदूरों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया। मजदूरों में दहशत फैलाने के लिए मजदूरों को पीटा। उसके बाद उनके मोबाइल छिन लिए। इसके बाद डीजल छिड़ककर बेस कैंप में लगे डीजी सेट को आग के हवाले कर दिया। डीजी में आग लगाने के बाद साइट पर खड़े हाइवा नंबर एमएन01-9331 का शीशा तोड़ दिया। वहीं कम्प्रेशर मशीन में भी आग लगा दिया। जिससे मशीन में लगी बैट्री क्षतिग्रस्त हो गई। नक्सलियों ने कंपनी से पहले बात करने उसके बाद काम करने की धमकी देकर चले गए।
दहशत में हैं मजदूर
घटना के बाद से बेस कैंप में मौजूद मजदूर गुलाबचंद महतो, रेवालाल महतो, जोतेश महतो, रीतलाल महतो, बबलू, निखिल कुमार, अर्जुन महतो, मदन बेदिया, लोकेंद्र महतो, मदन महतो, सोहराय महतो आदि काफी डरे सहमे हुए है। सबों ने बताया कि उनके मोबाईल नक्सली छिन कर ले गए।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बरकाकाना ओपी प्रभारी अशोक कुमार, भदानीनगर प्रभारी अर्जुन उरांव और पतरातू थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो सशस्त्र जवान के साथ घटना स्थल पहुंचे। इधर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेंद्र कुमार ने घटना की बावत सारी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम मजदूरों से घटना से संबंधित बयान कलमबद्ध किए। पतरातू एसडीपीओ श्रीकां सुरेश राव खोत्रे भी बरकारकाना ओपी में पुलिस टीम के साथ पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस टीम मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने और घटना में संलिप्त अपराधियों दबोचने की तैयारी में जुट गई है।