
आरा के वरिष्ठ भोजपुरी सिने अभिनेता विजय नैय्यर नहीं रहे
गुरुवार, 3 मई 2018
दूल्हा गंगा पार के, पिया रखिह सेनूरवा के लाज, पिरितिया के डोर, कब आइये दूल्हा हमार, हम हईं खलनायक, कलुआ भइल सयान, दे द पिरितिया उधार, माई तोहरे खातिर समेत भोजपुरी के कई सुपर-डुपर भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके आरा निवासी चर्चित सिने अभिनेता विजय नैय्यर नहीं रहे।
मंगलवार की रात कानपुर में उनका निधन हो गया। बुधवार को अंतिम संस्कार कानपुर में ही गंगा तट पर सम्पन्न हुआ। आरा शहर के हरिजी के हाता निवासी नैय्यर 70 वर्ष की आयु पार कर चुके थे। फिलहाल बेटी-दामाद के पास कानपुर में ही पिछले कुछ समय से रह रहे थे। उनकी पत्नी कमलेश नैय्यर ने बताया कि वे पिछले करीब दो माह से बीमार चल रहे थे और मंगलवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
विजय नैय्यर के निधन की खबर से भोजपुर के कलाकारों में भी शोक की लहर दौड़ गई है। आरा निवासी भोजपुरी फिल्मों के निदेशक हर्ष जैन ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि विजय नैय्यर के निधन से बिहार के भोजपुरी फिल्म संसार सहित अभिनय जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। वे बेहतर कलाकार के साथ- साथ बेहतर इंसान भी थे। वे रंगमंच से भी काफी गहरे रूप से जुड़े थे। उनका जुड़ाव टी.वी धारावाहिकों से भी रहा है। दूरदर्शन बिहार से प्रसारित धारावाहिक “देहाती दुनिया” व “ससुर- दामाद” में उनका अभिनय काफी सुर्खियों में रहा। भोजपुरी फिल्मों मे विशेष पहचान रखने वाले विजय नैय्यर ने जैकी श्रॉफ, कुणाल, अरुणा ईरानी, निकी विश्वकर्मा, चंदा सेन, अली खान, सहित कई नामी कलाकारों के साथ काम किया था।