-->
जीरोमाइल में रालोसपा नेता की कार का शीशा तोड़ नौ लाख लूटे

जीरोमाइल में रालोसपा नेता की कार का शीशा तोड़ नौ लाख लूटे

अहियापुर थाना के जीरोमाइल चौक के पास बुधवार को बदमाशों ने रालोसपा नेता पंकज कुमार मिश्रा की लग्जरी कार का शीशा तोड़ नौ लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। खगड़िया में काम कर रही उनकी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजूदरों के भुगतान के लिए उनके कैशियर ने मिठनपुरा स्थित एक निजी बैंक से रुपये निकाले थे। कार चालक रुपये लेकर पंकज मिश्रा के एसकेएमसीएच के पास स्थित घर लौट रहा था। घटना के बाद चालक की सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने छानबीन की। पूरी घटना पास की एक दुकान के सीसीटीवी कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिह्नित कर रही है। कार चालक मनीष कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। चालक बरुराज थाना के कोठिया निवासी मनीष कुमार ने बताया कि कैशियर मालीघाट निवासी जगदीश केशवानी ने मिठनपुरा के क्लब रोड स्थित एक बैंक से रुपये निकाले थे। इसके बाद कार से अहियापुर के रसूलपुर सैयद वाजिद (एसकेएमसीएच के पास) स्थित मालिक के घर लौट रहे थे। सेल टैक्स के काम के लिए कैशियर सरैयागंज टावर के पास उतर गए। इसके बाद चालक जीरोमाइल स्थित एक मार्केट के पास गाड़ी लगाकर ड्राई क्लीनर्स से मालिक के कपड़े लेने के लिए रुका। कपड़ा लेकर वापस होने पर देखा कि गाड़ी के ड्राइवर की सीट के पीछे वाली सीट की खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। गेट भी खुला था। सीट के नीचे रखा रुपये से भरा बैग भी गायब था। उसने तुरंत इसकी सूचना मालिक को सूचना दी।

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4