-->
शिक्षकों ने बीएसए पर लगाया मनमानी करने का आरोप दिया धरना

शिक्षकों ने बीएसए पर लगाया मनमानी करने का आरोप दिया धरना

जिला संतकबीर नगर के शिक्षकों ने बीएसए पर लगाया मनमानी करने का आरोप दिया धरना...

बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यशैली व अधिकारी कर्मचारियों की तानाशाही रवैया का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने धरना दिया...

राकेश द्विवेदी संवाददाता संतकबीर नगर

संतकबीरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यशैली व अधिकारी, कर्मचारियो की तानाशाही रवैये का आरोप लगाते हुए आज जनपद के शिक्षको ने बेसिक शिक्षा कार्यालय पर 8 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना दिया। शिक्षको ने विभाग व बीएसए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बेसिक शिक्षा कार्यालय पर धरना दे रहे दिनेश शुक्ला, नवीन त्रिपाठी, अरविन्द चैधरी, मार्कण्डेय राय, वन्दना सिंह, नीतू राय, केसरी लाल, अभिषेक श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में शिक्षको ने कहा है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के लगभग 9 माह के कार्यकाल में शिक्षको के लम्बित प्रकरणो का निस्तारण नही हुआ जिसको लेकर शिक्षको में आक्रोश व्याप्त है और आज मजबूर होकर बीएसए कार्यालय पर धरना देना पड़ा। शिक्षको ने कहा है कि शिक्षको पर विभागीय अत्याचार अधिक बढ गया है। मातृत्व अवकाश लेने पर भी दो शिक्षिको का वेतन रोक दिया गया, जो कानूनन गलत है। उन्होने कहा है कि उन लोगो की मांग है कि 3 साल से सत्यापन के अभाव में 800 शिक्षकों के अवशेष वेतन न मिलने का उचित बताते हुए शीघ्र भुगतान किया जाय, इंचार्ज अध्यापकों के जगह रिक्त पदों पर पदोन्नति किया जाय, मातृत्व अवकाश और बाल्य देखभाल अवकाश में हो रही वसूली पर रोक लगे, विद्यालय में साफ सफाई के लिए शिक्षको को जिम्मेदार ठहराये जाने पर रोक लगें, वर्ष 2016-17 का ड्रेस के 25 प्रतिशत बकाया का शीघ्र भुगतान हो, दिव्यांग शिक्षकों के दिव्यांग भत्ता का शीघ्र भुगतान हो, शिक्षको को किसी भी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अनापत्ति देने में देरी न हो, प्रार्थी के स्कूल 20 मिनट देर से पहुॅचने के बाद हुए निलम्बन की जांच अक्टूबर 2016 तक पूरा न होने का उचित व विधिसम्मत कारण बताया जाय तथा सभी मामलो का समाधान किया जाय।

0 Response to "शिक्षकों ने बीएसए पर लगाया मनमानी करने का आरोप दिया धरना"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4