
अक्सर चर्चा मे रहने वाला गोलू ढाबा का मालिक पच्चीस शीशी शराब के साथ गिरफ्तार
अक्सर चर्चा मे रहने वाला गोलू ढाबा का मालिक पच्चीस शीशी शराब के साथ गिरफ्तार ...
राकेश द्विवेदी संवाददाता संतकबीर नगर
मेहदावल थाना क्षेत्र में स्थित बीएमसिटी मार्ग बीमापार चौराहे से सटे गोलू ढाबे पर आने वाले ग्राहकों को शराब बेचने व पिलाने का मामला लंबे समय से चर्चाओं में रहा है । लंबे समय से ढाबे पर शराब की बिक्री की बात आम जनमानस में अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती थी । इस अवैध कार्य पर अभी तक किसी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नही की । सूत्रों की माने तो गोलू ढाबे का मालिक की पहुच काफी लंबी है , पुलिस विभाग से लेकर मेहदावल तहसील के कई सफेदपोशो से सम्बंध होने के कारण इस अवैध कार्य पर किसी ने शिकंजा कसने का जोखिम नही उठाया । नए थानाध्यक्ष की तैनाती के बाद आम जनमानस में काफी उम्मीदें जगी और लोग कई बार उक्त गोलू ढाबे के कृत्यों की जानकारी मेहदावल थानाध्यक्ष गौरव सिंह को देते रहे । मामले की गंभीरता को समझते हुए थानाध्यक्ष ने उक्त ढाबे पर कई बार औचक निरीक्षण कर ढाबे मालिक को हिदायत भी दी थी ।
0 Response to "अक्सर चर्चा मे रहने वाला गोलू ढाबा का मालिक पच्चीस शीशी शराब के साथ गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें