
कांडी पावर प्लांट के लिए सैकड़ों एकड़ उपलब्ध है जमीन
कांडी पावर प्लांट के लिए सैकड़ों एकड़ उपलब्ध है जमीन----संवाददाता-विवेक चौबे,
कांडी-प्रखंड क्षेत्र के सोन नदी के तट पर डुमरसोता से सोनपुरा गांव तक सैकड़ों एकड़ खाली भूमि है,जो पावर प्लांट के लिए प्रयाप्त से कहीं अधिक है।इसमें डुमरसोता ,कांडी,सड़की,नावाडीह,पाठकपुरा,ककनपुरा,व सोनपुरा गांव की जमीन अवस्थित है।इस सैकड़ो एकड़ खाली जमीन में एक पावर प्लांट लगाने की मांग माननीय मुख्यमंत्री से प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष-रामलला दुबे ने ज्ञप्ति सौंप कर की थी।किन्तु विशेष रूप से सरकार ने इसके प्रति कोई पहल नही की।मंत्री सरयू राय ने इसकी जांच कर पावर प्लांट लगवाने की कोशिश करने जैसी कई बातें कहीं थीं।जबकि पावर प्लांट के लिए सोन नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी भी उपलब्ध है।सड़क मार्ग भी अत्यंत निकट से गुजरती है।पुनः 20 सूत्रीय अध्यक्ष-रामलला दुबे ने कहा कि इस स्थान पर पर्याप्त खाली जगह व सैकड़ो एकड़ जमीन के साथ पानी का भरपूर व्यवस्था पूर्व से उपलब्ध है।सोन नदी का पानी कभी सूखता नहीं।अतः इस स्तर पर पावर प्लांट लगाने की आवश्यकता है।
0 Response to "कांडी पावर प्लांट के लिए सैकड़ों एकड़ उपलब्ध है जमीन"
एक टिप्पणी भेजें