-->
रिकार्ड गायब करने पर एफआईआर के आदेश

रिकार्ड गायब करने पर एफआईआर के आदेश

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने जिला उपायुक्त अतुल कुमार को सीएम विंडो की शिकायत के संबंध में कोताही बरतने, रिकार्ड उपलब्ध न कराने व गुम करने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के आदेश दिए हैं। अतिरिक्त प्रधान सचिव बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भर के जिला उपायुक्तों के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे।
उन्होंने जिला उपायुक्त से भविष्य में इस प्रकार की किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही कर सख्ती से पेश आने को कहा है, ताकि इस प्रकार की गलतियों से अन्य लोगों को भी सबक मिल सके।
सभी उपायुक्तों व सम्बंधित अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग पर समीक्षात्मक बैठक के दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में सभी परियोजनाओं का लाभ आम जन तक समय रहते पहुंचे। इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाकर अधिकारी कार्य करेंगे। उन्होंने कन्या भूण हत्या , शिक्षा, स्वच्छता जैसे विषयो पर विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को प्रेरित किया ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा संबंधित विभागों के माध्यम से अनेकों योजनाओं का क्रियान्वन किया जा रहा है। जिसमें पीएनडीटी ,पोस्को, ई- उपचार , सी एम विंडो, हरपाथ, सरल प्रोजेक्ट , सक्षम हरियाणा (एजुकेशन ), ओडीएफ जैसी अत्यंत महत्वकांक्षी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने हेतु करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ राकेश गुप्ता को आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी परियोजनाओं को समय रहते पूरा करा दिया जाएगा।

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4