
हॉकर हत्याकांड का इनामी ब्रजेश राय यूपी से गिरफ्तार
गुरुवार, 3 मई 2018
भोजपुर के बहुचर्चित हॉकर योगेंद्र ततवा हत्याकांड का मुख्य आरोपित व इनामी ब्रजेश राय आखिरकार पकड़ा गया। रामदतही गांव निवासी ब्रजेश की गिरफ्तारी के लिए गठित विशेष टीम ने यूपी में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने उस पर पांच हर रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। जानकार सूत्रों के अनुसार उसकी गिरफ्तारी वाराणसी के आसपास हुई है। हालांकि भोजपुर पुलिस अभी उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है। मालूम हो कि 17 जनवरी, 2018 को अखबार बांटने के लिए करनामेपुर जाने के दौरान खैनिया बाबा स्थान के समीप हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार योगेंद्र ततवा की हत्या कर दी। इस घटना को ले काफी बवाल मचा था। पुलिस पर हमले के साथ कई सरकारी वाहनों को जला दिया गया था।