
बगहा के धनहा थाना में अलग अलग मामले में 5अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
शुक्रवार, 29 जून 2018
Comment
बगहा के धनहा थाना में अलग अलग मामले में 5अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना छेत्र से अलग अलग मामले में पुलिस ने5 अभियुक्त को गिरफ्तार करवबगहा जेल भेज दिया है मामले की जानकारी देते हुये थाना धयकझ राजेश कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों के प्रति अलग अलग मामले धनहा थाना में दर्ज है जिन्हें अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी है सामिल।
0 Response to "बगहा के धनहा थाना में अलग अलग मामले में 5अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल"
एक टिप्पणी भेजें