
गर्मियों में पशु-पक्षियों को "पानी" पिलाने का शिवसेना जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने किया अनुरोध:-
रिपोर्ट:-
अतुल कुमार गौतम
राष्ट्रीय टीम प्रभारी की कलम से....
गर्मियों में पशु-पक्षियों को "पानी" पिलाने का शिवसेना जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने किया अनुरोध:-
#साहेबगंज:- राजमहल लोकसभा 01 प्रभारी सह जिलाध्यक्ष मुरलीधर तिवारी ने तमाम देशवासियों से यह अपील की है की वे पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए घरों के आगे बर्तनों में साफ पानी रक्खें.!
बतातें चले कि शिवसेना ने यह मुहिम पिछले कुछ दिनों से झारखण्ड के कुछ जिलों से शुरू किया है जिसमे कुछ कार्यकर्ता काफी बढ़-चढ़ कर इस अपील की पहल कर रहें हैं ।
श्री तिवारी ने कहा कि ,हर साल सैकड़ो पशु-पक्षी पानी की कमी से मर जाते हैं.!मनुष्यों की तरह पशु-पक्षियों को भी जिंदा रहने के लिए पानी की जरूरत होती है ।
उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण झारखण्ड सहित बिहार में जलस्त्रोत घट गए हैं.!इन गर्मियों में लोगों के छोटे व सामान्य कदम से सैकड़ो पक्षियों की जान बच सकती है ।
श्री तिवारी ने आगे बताया कि आप सबों को बस एक कटोरी या बर्तन में साफ पानी अपने घर की छतों,बरामदा,बालकनी,खिड़की,गार्डन,सड़क के किनारे रखना है ।
अपनी इंसानियत बचाये रखने के लिए हमे यह कार्य निरन्तर करते रहना चाहिए.!
0 Response to "गर्मियों में पशु-पक्षियों को "पानी" पिलाने का शिवसेना जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने किया अनुरोध:-"
एक टिप्पणी भेजें