
विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा नगर ईकाई देवघर ने किया वृक्षारोपण
देवघर से अमृत मिश्रा की रिपोर्ट
विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा नगर ईकाई देवघर ने किया वृक्षारोपण
(देवघर 5 जून), विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा नगर ईकाई देवघर ने देवघर काँलेज मे पं0 विनोदानंद झा को समर्पित अशोक वृक्ष के पौधों को रोपित किया और सभी लोगों से आहवान किया कि पर्यावरण बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष जरूर रोपित करना चाहिए। नष्ट न होने वाली प्लास्टिक व पॉलिथीन का उपयोग न करें।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सोनाधारी झा ने व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विजया सिंह ने कहा कि हरित पृथ्वी निर्माण का संकल्प लिया जाए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सब एक हरित पृथ्वी का निर्मण करेंगे. विश्व पर्यावरण दिवस पर यह हमारी प्रतिज्ञा है. पर्यावरण को प्रदूषण रहित व साफ रखने का आवेदन किया. पर्यावरण को प्रदूषण रहित और साफ रखने की जिम्मेवारी केवल निगम व किसी सरकार के बूते संभव नहीं है. इसके लिए सभी लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है
पर्यावरण दिवस के मौके पर हमने सोचा कि इस अवसर पर उभरते हुए युवा को इस बारे में जागरूक किया जाये, ताकि वे देश के युवा होने के नाते पेड़ लगा कर और इन्हें सींच कर प्रकृति में संतुलन लाने में अहम भूमिका निभा सके प्रदेश और दुनिया में पर्यावरणीय असंतुलन के कारण होने वाले नुकसान से बचने के
पर्यावरण दिवस पर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
Baca Juga
मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार वृक्षारोपण कर हरियाली की चुनरी ओढ़ाने का संदेश दिया ।
साथ ही मोदी जी के डिजिटल इंडिया की परिकल्पना को वृक्षो की अंधाधुंध कटाई रोकने में महत्वपूर्ण कदम बताया व बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिये वाहनों का आवश्यक उपयोग करने व पॉलीथिन का उपयोग बंद करने की अपील की ।
माननीय मुख्यमंत्री जी संकल्प को पूरा करने में जन सहयोग की सहभागिता का आव्हान किया ।
मौके पर उपस्थित गौरी शंकर शर्मा , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विजया सिंह ,मीना झा, ,अविनाश कुमार , सुरज झा, बबलू सिंह ,नीरज प्रकाश ,बाला नाथ सिन्हा ,रोहित कुमार पप्लू सिंह अमित कुमार दुबे अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे
0 Response to "विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा नगर ईकाई देवघर ने किया वृक्षारोपण"
एक टिप्पणी भेजें