-->
रिम्स में ओपीडी समेत इमरजेंसी ठप, गेट के बाहर एक मरीज ने तोड़ा दम

रिम्स में ओपीडी समेत इमरजेंसी ठप, गेट के बाहर एक मरीज ने तोड़ा दम

रिम्स में शनिवार की सुबह नर्सों ने इमरजेंसी सहित ओपीडी ठप करा दी और मारपीट के विरोध में प्रदर्शन करने लगीं। इस दौरान रिम्स में इलाज कराने आए लोग और इमरजेंसी में भर्ती मरीजों के परिजन आक्रोशित हो गए हंगामा करने लगे। कुछ परिजनों ने इमरजेंसी गेट के बाहर नर्सों के साथ धक्का-मुक्की भी की। इसके बाद नर्सें भी आक्रोशित हो गईं और मरीज सहित सभी परिजनों को बाहर निकाल दिया। नर्सों ने रिम्स के सुरक्षाकर्मियों के सामने परिजानों को लोहे के पाइप से पीटकर बाहर निकाला और ओपीडी-इमरजेंसी गेट बंद कर दिया। मारपीट के कारण इमजेंसी का गेट भी टूट गया है।

कई गंभीर मरीजों को लौटाया, एक की गेट पर मौत

शनिवार को इमरजेंसी में भर्ती गंभीर मरीजों को लौटाया जाने लगा। इलाज के अभाव में हटिया से आए एक मरीज की रिम्स के दरवाजे पर ही मौत हो गई। जोन्हा से आई एक गर्भवती महिला, सहित कई गंभीर मरीज इलाज के तड़पते रहे लेकिन किसी को भीतर नहीं घुसने दिया गया। रिम्स प्रशासन भी ऐसे मरीजों को वापस लौटा रहा है।




भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

हो हंगामे के बीच रिम्स में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। रिम्स के सुरक्षाकर्मी भी गेट के बाहर तैनात किए गए हैं। गेट से किसी को अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा है।

नर्सो की आपातकालीन बैठक

मारपीट प्रकरण के बाद सभी नर्सें आपातकालीन बैठक कर रही हैं।

क्या है मामला

शुक्रवार की देर रात डॉ उमेश प्रसाद के वार्ड में एक प्वाईजनिंग केस के मरीज की मौत हो गई थी। मौत के बाद परिजनों ने नर्सों और जूनियर डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नर्स से मरीज का इलाज चार्ट (बीएसटी) छीनने की कोशिश की इस दौरान छीनाझपटी में नर्स का कपड़ा फट गया। परिजनों ने जूनियर डॉक्टर पर शराब पीकर ड्यूटी करने का भी आरोप लगाया था।

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4