
भाजपा किसान मोर्चा कोटालपोखर मंडल के द्वारा अटल जी को श्रद्धांजलि दी गई
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कोटालपोखर मंडल कमिटी द्वारा , भारत रत्न से सम्मानित परम श्रद्धेय स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी का शोक सभा , आदरणीय श्री अमित साहा उर्फ़ टिंकू साहा जी मंडल अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा कोटालपोखर मंडल के नेतृत्व में आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई ।
इस सभा में पुष्पांजलि अर्पित कर तथा मौन धारण कर , शोक मनाया गया । साथ ही स्व0 अटलबिहारी बाजपेयी जी के कविताओं तथा जीवनी पर विस्तृत चर्चा भी की गई ।
इसी क्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री आदरणीय श्री अनंत तिवारी जी ने कहा कि स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी एक प्रखर वक्त के साथ व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे , उनके सदा जीवन उच्च विचार हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत है । आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं , लेकिन वो हमेशा हमारे हृदय में विराजमान रहेंगे । तथा उन्होंने उनकी कविता भी स्मरण कराया ।
20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष श्री रंजीत प्र0 साह जी ने कहा स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की अटल वाणी तथा अटल विचार हमारे साथ उन लाखों युवाओं का प्रेरणा स्त्रोत बन सकती है जिन्हे देश भक्ति से ओत-प्रोत हो देश की सेवा करना चाहते हैं । हमें उनका अनुसरण कर आगे बढ़ते रहना चाहिए , सफलता अवश्य मिलेगी ।
इस सभा का मंच संचालन प्रदीप टिप्पो के द्वारा किया गया ।
उक्त मौके पर , मुख्य रूप से भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री अनंत तिवारी जी , जिला उपाध्यक्ष विनोद कु0 साहा , बिस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रंजीत साह जी , प्रणव सिंह जी , विश्वजीत साह जी , सुनील गुप्ता , मदन पांडेय , विष्णु पांडेय , विकास पांडेय , हेमंत कु0 साह , अरविन्द कु0 साह , रंजीत कु0 साह , संदीप पांडेय , टिंकू कु0 साह , अमरनाथ रजक ,सहित कई भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्तां की उपस्थित थे ।
0 Response to "भाजपा किसान मोर्चा कोटालपोखर मंडल के द्वारा अटल जी को श्रद्धांजलि दी गई"
एक टिप्पणी भेजें