
खतियान में माल के स्थान पर माल पहाड़िया दर्ज करने की मांग जायज - सांसद विजय हांसदा
रितु राज, बरहरवा
बरहरवा के विवेकानंद क्रीडांगन में आहरी समाज सुधार संस्था के द्वारा माल पहाड़िया समाज जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजमहल सांसद विजय हांसदा मौजूद थे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष महेन्द्र उरांव ने किया।
*झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष-सह-सांसद विजय हांसदा* ने सभा को सम्बोधित करते कहा कि आपकी मांग खतियान में माल के स्थान पर माल पहाड़िया दर्ज करने की मांग जायज़ है, आप लोगों को और पहले जागरूक होने की जरूरत थी। देर ही सही समाज के लोग जागरूक हुए हैं। इस प्रमंडल स्तर के सभी जिला के प्रत्येक को जागरूक करें। हम आपके अधिकार और मांग को राज्य स्तर और भारत सरकार के प्रतिनिधियों से मिलकर समाधान कराने का प्रयास करुंगा। इस मांग को लोकसभा में भी रखूंगा। आप सभी को भी अपने हक और अधिकार के लिए एक जूट होना होगा।एकता के बिना अधिकार सम्भव नहीं है । इससे पूर्व सम्मेलन में माल पहाड़ीया समाज के पांच पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता श्री राजेश माल पहाड़ीया, मांगन माल पहाड़ीया, राजू माल पहाड़िया, खुदिराम माल पहाड़ीया, सुख देव माल पहाड़ीया के द्वारा मुख्य अतिथि को एक मांग पत्र सौंपा गया।
इस मौके पर शत्रुघ्न सिंह, कृष्ण नंद जी, कृष्णा भगत, शंकर माल पहाड़िया, सुरेश माल पहाड़िया, रितू माल पहाड़िया, रिंकी माल पहाड़िया, उमेश माल पहाड़िया, कार्तिक माल पहाड़िया, रुप चन्द्र माल पहाड़िया, सुकुमार माल पहाड़िया, पवन माल पहाड़िया, प्रभास माल पहाड़िय सहित , हजारों माल खाताधारी माल पहाड़िया समाज के लोग उपस्थित हुए ।
0 Response to "खतियान में माल के स्थान पर माल पहाड़िया दर्ज करने की मांग जायज - सांसद विजय हांसदा"
एक टिप्पणी भेजें