
रक्सौल में झारखंड की बेटी स्वाति ने संभाला स्टेशन मास्टर का कार्यभार
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
रक्सौल रेलवे स्टेशन मास्टर के पद पर योगदान देने वाली स्वाति सुमन पहली महिला स्टेशन मास्टर बनी हैं। विदित हो कि रक्सौल रेलवे स्टेशन के इतिहास मे पहली बार कोई महिला स्टेशन मास्टर के पद पर योगदान दिया है। स्वाति सुमन ने पहले वरिष्ठ सहकर्मी के साथ रह कर स्टेशन के पैनल की हर तकनीक की जानकारी प्राप्त की। उसके बाद स्वतन्त्र रूप से स्टेशन मास्टर का कार्य भार संभाल लिया।
स्वाति सुमन का स्पष्ट मानना है कि पुरुषों के वर्चस्व वाली केन्द्र सरकार की नौकरीयाँ विशेष कर रेलवे मे महिलाएं अपने बुलंद हौसले एवम् योग्यता के दम पर अधिकारी बन पूरी ईमानदारी से जन सेवा की प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है। रेलवे को अपनी पहली प्राथमिकता चुनने पर उन्होंने बताया कि व्यवसायी परिवार मे जन्म होने के बावजूद घर मे शैक्षणिक माहौल बेहतर है। फलस्वरूप प्रारम्भिक शिक्षा गर्ल्स हाई स्कूल लोहरदगा (झारखंड) एवम् बीएस कालेज लोहरदगा से कालेज की पढ़ाई पृरी कर रेलवे की भर्ती परीक्षा मे चयनित हो सीमावर्ती शहर रक्सौल मे योगदान देने का मौका मिला है। अन्तरराष्ट्रीय महत्व वाले शहर रक्सौल के रेलवे स्टेशन मे अपना योगदान देना काफी महत्वपूर्ण है।
0 Response to "रक्सौल में झारखंड की बेटी स्वाति ने संभाला स्टेशन मास्टर का कार्यभार"
एक टिप्पणी भेजें