
अनिकेत पाण्डेय का ब्यान :- दिसंबर तक बिहार नवयुवक सेना के 30 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य होगा आसानी से पूरा
अनिकेत पाण्डेय का ब्यान :- दिसंबर तक बिहार नवयुवक सेना के 30 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य होगा आसानी से पूरा !
विजय कुमार शर्मा बिहार
आज मोतिहारी के गांधी मैदान के बगल में बिहार नवयुवक सेना की सदस्यता अभियान चलाई गई जिसमें जिले के कई प्रखंड से आए हुए युवा नौजवानों ने बिहार नवयुवक सेना की सदस्यता ग्रहण की, जिसके बाद नवयुवक सेना के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया और यह भी बताया गया कि आने वाले समय में चंपारण के विकास और गांव गरीब , किसान मजदूर और कमजोर वर्ग के भाइयों के लिए उनके हक और अधिकार के लिए हम सभी को लड़ना है और उन्हें उनका हक और अधिकार दिलाना है,
मौके पर पदाधिकारियों के साथ नए कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत पांडेय ने कहा कि यह सत्य की लड़ाई है और इसके लिए आप सभी कार्यकर्ताओं को हमेशा तैयार रहना होगा सत्य की लड़ाई के लिए, समाज के लड़ाई के लिए, गांव गरीब किसान मजदूरों के हक़ और अधिकार लड़ाई के लिए आपको जेल भी जाना पड़ सकता है इसलिए निर्भीक रहे डटे रहें और हमारा नारा हमेशा बुलंद रहे ; टोकेंगे, रोकेंगे और हम बदलेंगे बिहार ,
मौके पर मुन्ना कुमार शाह, दिनेश कुमार विवेक कुमार ,गुलशन कुमार, अमित गुप्ता भोला राम ,राहुल केसरी, आनंद साहनी ,श्याम बाबू कुमार , विजय कुमार ,नवल साहनी ,दीपक कुमार ,विशाल प्रताप सिंह, अमित दुबे , पंकज सिंह, नीरज बैठा, शिवम चौधरी आदि मौजूद थे ।
0 Response to "अनिकेत पाण्डेय का ब्यान :- दिसंबर तक बिहार नवयुवक सेना के 30 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य होगा आसानी से पूरा"
एक टिप्पणी भेजें