-->
भोली_भाली_जनता_को_गुमराह_कर_रही_है_भाजपा- मुरलीधर तिवारी

भोली_भाली_जनता_को_गुमराह_कर_रही_है_भाजपा- मुरलीधर तिवारी

बड़ी खबर:-

भोली_भाली_जनता_को_गुमराह_कर_रही_है_भाजपा- मुरलीधर तिवारी

अतुल कुमार गौतम
राष्ट्रीय टीम प्रभारी

सत्यांचल टाइम्स,हर खबर...पड़ताल के बाद

देश की सत्ता में आने के बाद बीजेपी सरकार कई मुद्दों को लेकर विवादों में रही है। अक्सर किसी ना किसी मुद्दे को लेकर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों में मनमुटाव देखने को मिल रहा है। कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में बीजेपी की सहयोगी पार्टियों के बागी तेवर बीजेपी के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते है। अब अपने बयानों से बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाली शिवसेना ने कुछ ऐसा कह दिया है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती हैI

सहयोगी पार्टियों के बागी तेवर बीजेपी के लिए बनी बड़ी मुसीबत:-सूत्र

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ समय से शिवसेना अपने बागी तेवर दिखाकर बीजेपी के सामने मुसीबत खड़ी करती आ रही है।

राम मंदिर एक ऐसा मुद्दा है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। शिवसेना ने अब राम मंदिर को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

शिवसेना के साहेबगंज जिलाप्रमुख सह राजमहल लोक सभा प्रभारी ने दूरभाष पर एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि अगर अयोध्या राम मंदिर नही बनता है तो बीजेपी को झूठी पार्टी कहा जाएगा।

काफी तल्ख तेवर में #श्री_तिवारी ने कहा कि भगवान राम #भाजपा के लिए 'अच्छे दिन' ले आए लेकिन पार्टी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उनका मंदिर बनवाने का अपना वादा पूरा करने में विफल रही।

आगे एक सवाल के परिप्रेक्ष में श्री तिवारी ने कहा कि बीजेपी केंद्र और कई राज्यों में सत्ता में हैं और इसके बावजूद अगर राम मन्दिर नही बन पाया तो इसे झूठी सरकार कहा जायेगा और इसे सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा। पीएम मोदी जय श्री राम के नारे तो लगाते हैं लेकिन राम मंदिर पर कुछ नही बोलते हैं।

बतातें चले कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान ऐसा लग रहा था कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो राम मंदिर बन जाएगा लेकिन अब अदालत के फैसले की तरफ इशारा करना स्थिति से मुंह फेरना है।

एक आखरी सवाल के जवाब में बेबाक बातें रखते हुए #मुरलीधर_तिवारी ने कहा कि केंद्र जब तीन तलाक और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निरोधक) कानून पर अदालत के आदेशों को दरकिनार कर अध्यादेश जारी कर सकता है तो राम मन्दिर के लिए सरकार अध्यादेश जारी क्यों नही कर सकती है।

यहां जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद राम मदिर बनवाने का वादा किया था लेकिन अब बीजेपी कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए अपने पैर पीछे खींचते दिखाई दे रही है।

0 Response to "भोली_भाली_जनता_को_गुमराह_कर_रही_है_भाजपा- मुरलीधर तिवारी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4