-->
दीपावली के बाद अयोध्या जाएंगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे:- मुरलीधर तिवारी

दीपावली के बाद अयोध्या जाएंगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे:- मुरलीधर तिवारी

बड़ी_खबर

अतुल कुमार गौतम
राष्ट्रीय टीम प्रभारी सत्यांचल टाइम्स की कलम से

दीपावली के बाद अयोध्या जाएंगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे:- मुरलीधर तिवारी

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दीपावली के बाद अयोध्या जाने का फैसला किया है। बीजेपी के साथ रिश्‍तों में तनातनी के बीच ठाकरे के अयोध्‍या जाने के ऐलान के बाद महाराष्‍ट्र के साथ-साथ झारखण्ड/बिहार में भी राजनीति गरमा गई है।

श्री तिवारी के साथ एक औपचारिक भेट-वार्ता में उन्होंने बताया कि जल्द शिवसेना पूरे संथाल-परगना में "चलो अयोध्या" के पोस्टर/बैनर व होर्डिंग लगाएगी,और लाखों शिवसैनिक अयोध्या की ओर कूच करेंगे.!!

सूत्रों के हवाले के अनुसार उद्धव ठाकरे अगले महीने अयोध्या का दौरा कर सकते हैं। शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि 17 नवंबर को पड़ती है, प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्धव, इसके बाद ही यूपी में स्थित इन दो धार्मिक स्थलों (वाराणसी) का दौरा कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ठाकरे ने अयोध्‍या और काशी की यात्रा का ऐलान बीजेपी पर दबाव बढ़ाने के लिए किया है। ठाकरे की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव से पहले हिंदुत्‍व का कार्ड खेलकर बीजेपी को उसी के हथियार से मात दी जाए।

#सत्यांच्ल टाइम्स को दिए इंटरव्‍यू में शिवसेना जिलाप्रमुख सह #राजमहल_लोक_सभा_प्रभारी ने कहा था कि जल्द ही माननीय उद्धव ठाकरे हिंदुओं और अपने शिवसैनिकों के लिए अयोध्या जाएंगे और इसकी घोषणा जल्‍द की जाएगी।

राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए #श्री_तिवारी ने कहा क‍ि कुछ दिनों पहले बीजेपी की ओर से कहा गया था कि लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। बीजेपी के इस बयान से साफ होता है कि वह इस मुद्दे का इस्‍तेमाल चुनाव में करना चाहती है।

श्री मुरलीधर तिवारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि
'भगवान राम का निर्वासन अभी खत्‍म नहीं हुआ है।यह उत्तर भारत में शिवसेना के लाखों कार्यकर्ताओं की इच्‍छा है।
श्री तिवारी ने आगे कहा कि माननीय उद्धव ठाकरे चाहते थे कि उनके दिवंगत पिता बाला साहब ठाकरे, अयोध्‍या आएं। शिवसेना ने राम मंदिर के लिए बड़ा बलिदान दिया था।'

जा सकते है वाराणसी भी:- #मुरलीधर_तिवारी

श्री तिवारी ने कहा क‍ि माननीय उद्धव ठाकरे वाराणसी जाएंगे और गंगा आरती में हिस्‍सा लेंगे। इस दौरान वह देखेंगे कि गंगा में कितनी सफाई हुई है। इसके अलावा वह अयोध्‍या जाएंगे और राम लला के दर्शन करेंगे। मंदिर के अंदर प्रार्थना करेंगे। अयोध्‍या में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

एक सवाल के जवाब में मुरलीधर तिवारी ने कहा कि माननीय उद्धव ठाकरे 'मोदी के सपनों के लिए नहीं, आम आदमी के सपनों के लिए लड़ रहे हैं। 
काफी तल्ख शब्दों में श्री तिवारी ने कहा कि
जो खुद को जो चाणक्‍य समझते हैं, उनकी नीति अब सभी को समझ आने लगी है। इसका अध्‍ययन करने के बाद शिवसेना अपनी आगे की रणनीति बनाएगी। चाणक्‍य ने अपनी नीति का इस्‍तेमाल देश के हित के लिए किया था न कि पार्टी के हित के लिए। चाणक्‍य ने शायद यह भी कहा था कि देश के दुश्‍मनों को हराओ और नैतिकतापूर्ण शासन करो। क्‍या खुद को चाणक्‍य बताने वाले व्‍यक्ति के अंदर ये गुण हैं ?'

0 Response to "दीपावली के बाद अयोध्या जाएंगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे:- मुरलीधर तिवारी "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4