-->
चौकीदार के अक्समात मौत,परिवार मे छाया शोक की लहर,

चौकीदार के अक्समात मौत,परिवार मे छाया शोक की लहर,

चौकीदार के आकस्मात मौत,परिवार मे छाया शोक की लहर,

         मंडरो(साहेबगंज)संवाददाता रंजय पासवान 

         मंडरो:-मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के खैरवा पंचायत,धन्वासा निवासी बाबुराम मडैया,पिता स्व दुभाल मडैया जो की मिर्जाचौकी थाना मे चौकीदार के पद पर कार्यरत था उनके अक्समात मृत्यू हो गई। 
      जानकारी के अनुशार मृतक बाबूराम चौकीदार रात को सब परिवार के साथ खाना खाया था सुबह अपने ड्यूटी के लिए बैंक रवाना हुए क्यूकी वो बैंक में कार्यरत थे वो अपने द्वयटी के लिये खाना खाकर घर से निकला,रास्ते मे अचानक पैर फिसलने से गिर पड़ा,आनन फानन मे निजी चिकित्सक को दिखाया गया जहाँ उन्हे मृत घोषित कर दिया गया।इस घटना से उनके परिवार मे शोक की लहर दौड गई।वहीं जैसे ही यह दुःखद समाचार मिर्जाचौकी प्रशासन को मिली मिर्जाचौकी थाना में भी शोकाकुल का माहौल बना हुआ है।बताते चले की मृतक बाबुराम अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गया जो बेहद ही गरिब है,नौकरी से मिलने वाले वेतन से उनका घर चलता था।अब उसके गुजर जाने से परिवार वाले बेहद ही चिंतित व दुखी है

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4