
मिर्जाचौकी स्टेशन में पटना-साहिबगंज इन्टरसिटी ट्रेन का जल्द होगा ठहराव
सोमवार, 22 अक्टूबर 2018
👉मिर्जाचौकी स्टेशन में पटना-साहिबगंज इन्टरसिटी ट्रेन का जल्द होगा ठहराव
👉मिर्जाचौकी स्टेशन को मोडल स्टेशन व् स्टेशन का चोहमुखी विकाश होगा
रिपोट-:रंजय पासवान
प्रखंड -:मंडरो भाजपा के रास्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने मिर्जाचौकी दुर्गा पूजा सह मेला का भी किया ओचोक निरक्षण हुसैन दुर्गा पूजा के बिजय दसमी की रात्रि मिर्जाचौकी में उपस्थित थे। उनका कहना था कि झारखण्ड बिहार अलग हो गया तो kiya हो गया आज bhi झारखण्ड हम सबो के दिल में मह जूद है और ये कहा कि मिर्जाचिकि स्टेशन में साहिबगंज इंटर सिटी ka जल्द ही ठहराव होगा,मिर्जाचौकी स्टेशन को एक मोडल स्टेशन व् इस स्टेशन का चोहमुखी विकासः होगा,इस मोक्के पर साहिबगंज भाजपा जिला अध्य्क्ष विश्वनाथ साह, मंडरो प्रखंड अध्य्क्ष जीतेन्द्र पंडित,साहिबगंज ग्रमीण अध्य्क्ष दीपक बर्णवाल, विनोद जैस्वाल,संतोष सिंह,किशोर साह,शम्भू जावाल सहित कई कार्यकर्त्ता उपशिथित थे
👉भजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मिर्जाचौकी के ग्राम वासियों से कहा
रिपोट-:रंजय पासवान
प्रखंड -:मंडरो भाजपा के रास्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने मिर्जाचौकी दुर्गा पूजा सह मेला का भी किया ओचोक निरक्षण हुसैन दुर्गा पूजा के बिजय दसमी की रात्रि मिर्जाचौकी में उपस्थित थे। उनका कहना था कि झारखण्ड बिहार अलग हो गया तो kiya हो गया आज bhi झारखण्ड हम सबो के दिल में मह जूद है और ये कहा कि मिर्जाचिकि स्टेशन में साहिबगंज इंटर सिटी ka जल्द ही ठहराव होगा,मिर्जाचौकी स्टेशन को एक मोडल स्टेशन व् इस स्टेशन का चोहमुखी विकासः होगा,इस मोक्के पर साहिबगंज भाजपा जिला अध्य्क्ष विश्वनाथ साह, मंडरो प्रखंड अध्य्क्ष जीतेन्द्र पंडित,साहिबगंज ग्रमीण अध्य्क्ष दीपक बर्णवाल, विनोद जैस्वाल,संतोष सिंह,किशोर साह,शम्भू जावाल सहित कई कार्यकर्त्ता उपशिथित थे