-->
दुर्गापूजा के अवसर पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह का जिलावासियों से सन्देश

दुर्गापूजा के अवसर पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह का जिलावासियों से सन्देश

दुर्गापूजा के अवसर पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह का जिलावासियों से सन्देश

साहेबगंज:साहेबगंज जिलावासियों को असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दुर्गापूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।मैं कामना करता हूं कि मां दुर्गा साहेबगंजवासियों की मनोकामनाएं पूर्ण करें।

पूरे दस दिनों तक चलने वाले इस दुर्गा पूजा के त्यौहार के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने में  जिला प्रशासन को सभी आमजन से सहयोग की अपेक्षा है। शांतिपूर्ण माहौल में पर्व सम्पन्न हो और कोई भी अनहोनी घटना न हो इस हेतु जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं।सभी पूजा समितियों से अपील है कि वह विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक सहयोग करें। वे अपने पूजा पंडालों में आनेवाले श्रद्धालुओं के सुविधा एवं सुरक्षा हेतु  अग्निशामक यंत्र, सीसीटीवी कैमरा,पर्याप्त वालंटियर्स, अस्थायी विद्युत् कनेक्शन इत्यादि का व्यापक प्रबंध करें ताकि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व सम्पन्न हो।

साहेबगंज जिलावासियों से यह अपील है कि वे एक जिम्मेवार और सजग नागरिक की भूमिका निभाएं। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों  से वे किसी प्रकार की अफवाह को न फैलाएं, न ही कोई भी अपुष्ट खबर को फॉरवर्ड करें। सभी एडमिन अपने-अपने ग्रुप में पोस्ट होनेवाली खबरों पर विशेष नजर रखें। कोई भी सदस्य, आपत्तिजनक पोस्ट न करें न ही कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट को अग्रसारित (फॉरवर्ड) करें। इस आशय की जानकारी पूर्व में ही ग्रुप में सभी एडमिन जारी कर दें।परन्तु कोई भी व्यक्ति शांति-व्यवस्था बिगाड़ने के लिए दोषी पाए जाते हैं तो सुसंगत धाराओं के तहत उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आइए सभी जिलावासी आपसी सदभाव और भाईचारे के साथ दुर्गापूजा का पर्व मनाएं।

0 Response to "दुर्गापूजा के अवसर पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह का जिलावासियों से सन्देश"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4