-->
क्षेत्र में शांति पुर्वक त्योहार मनाया जाए , लोगों से यही है अपील- रामलला दुबे

क्षेत्र में शांति पुर्वक त्योहार मनाया जाए , लोगों से यही है अपील- रामलला दुबे

प्रखंड क्षेत्र में शांति पुर्वक त्योहार मनाया जाए , लोगों से यही है अपील- रामलला दुबे

संवाददता-शिव कुमार चौबे(बब्लू)

कांडी- 20 सूत्री कार्यालय में दुर्गापूजा श्रद्धा व शांति से मनाने के लिए की गई बैठक। कार्यालय में अध्यक्ष रामलला दुबे, सभी 20 सूत्रीय सदस्यों , प्रखण्ड के विधायक प्रतिनिधि व अन्य सम्मानित लोगों के द्वारा बैठक की गई।इस बैठक में रामलला दुबे ने कहा कि हिंदु का सबसे बड़ा पर्व दुर्गा पूजा को कांडी प्रखण्ड में श्रद्धा भाव से मनाए जाने चाहिए। साथ ही कहा कि किसी प्रकार का मादक पदार्थ का सेवन न किया जाए। उन्होंने बताया कि कांडी प्रखण्ड अंतर्गत 50 स्थानों पर पूजा अर्चना की जा रही है।   पुजा कमिटी के सदस्यों को हर एक लोगों पर ध्यान रखना होगा ऑर कोई भी व्यक्ति अगर उपद्रव करने का कोसीस  करे तो तुरन्त थाना प्रभारी- विजय कुमार सिंह  को फोन कर सूचना दें ।मौके पर-विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह,कांडी मुखिया-विनोद प्रसाद लखन प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0 Response to "क्षेत्र में शांति पुर्वक त्योहार मनाया जाए , लोगों से यही है अपील- रामलला दुबे"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4