
डीएम ने किया नल जल योजना की जांच , डीएम ने कहा क्वालिटी से कोई समझौता नहीं
पुरनहियां के दोस्तियां में डीएम ने किया नल जल योजना की जांच , डीएम ने कहा क्वालिटी से कोई समझौता नहीं
विजय कुमार शर्मा बिहार
जिला पदाधिकारी मो अरशद अजीज ने गुरुवार को पुरनहियां प्रखंड के दोस्तियां में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं का जांच किया। जांच के दौरान डीएम ने योजनाओं में पूर्ण पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। योजनाओं में किसी भी प्रकार का कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। डीएम ने दोस्तियां में घर घर जाकर – नल जल योजना की जांच किया। कहा कि क्वालिटी से कोई समझौता नहीं । नव जल हर घर में पहुंचाना है। डीएम ग्रामीणों को कहा कि आप सवंय निगरानी करें , इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी हो तो इसकी सूचना मुझे दे। होगा कार्रवाई। जिलाधिकारी अरशद अजीज ने पुरनहिया के दोस्तिया पंचायत में कर रहे हैं नल जल योजना की जांच, पंचायत भवन में विभिनन अभिलेखों का डीएम ने जांच किया।
0 Response to "डीएम ने किया नल जल योजना की जांच , डीएम ने कहा क्वालिटी से कोई समझौता नहीं"
एक टिप्पणी भेजें