-->
पदाधिकारी सम्मेलन विहंगम नजारों के साथ आपार जनसैलाब के बीच सम्पन्न हुआ

पदाधिकारी सम्मेलन विहंगम नजारों के साथ आपार जनसैलाब के बीच सम्पन्न हुआ


बाल्मीकि विकाश मंच पदाधिकारी सम्मेलन विहंगम नजारों के साथ आपार जनसैलाब के बीच सम्पन्न हुआ।

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

कार्यक्रम में क्षेत्र के कोने कोने से हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओ की पूरी उपस्थिति रही।कार्यक्रम की शुरुआत
दीप प्रज्वलन के साथ पारंपरिक मन्त्रोच्चार एवम शंखनाद से माहौल गूँजयीमान रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ वाल्मीकि विकास मंच के संस्थापक,विधायक सह पूर्व पेट्रोलियम सचिव राघव शरण पांडेय के द्वारा किया गया । विशिष्ट अतिथियों में सर्वश्री शम्भू तिवारी,सुशीला देवी,सुरेंद्र यादव,तीर्थनारायन खतैइत (सभी प्रखंड प्रमुख),बबलू राव (पूर्व mlc प्रत्याशी भाजपा),ई नौशाद,गिरेंद्रननाथ तिवारी,महामंडलेश्वर स्वामी उपेंद्र पराशर जी महाराज ,श्री संजय पाण्डेय पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा,मोहन मुरारी पांडेय,बद्री नारायण  पांडेय,दारोगा चौधरी प्रशांत चौबे आदि  उपस्थित रहे।
मंच का संचालन संतोष यादव द्वारा किया गया ।जबकि  नामचीन कलाकार डी आनंद द्वारा विविध गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के आयोजन प्रभारी अविनाश शुक्ल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
मुख्य अथिति श्री आर एस पांडेय ने अपने सम्बोधन में   बताया कि सेवानिवृत्त होने के बाद से वाल्मीकि विकास मंच के माध्यम से सामाजिक कार्य जैसे निःशुल्क नेत्र शिविर,वाल्मीकिनगर को रामायण सर्किट से जोड़ने की पहल के साथ साथ गण्डक और मसान नदी के कटाव की पीड़ा झेल रहे लोगों को राहत पहुँचाने का बीड़ा उठाया हूँ।जिसमे आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
उन्होंने कहा की राजनीति के अतिरिक्त भी अन्य माध्यम से विकास कार्य सम्भव है। वे सेवाकाल से ही चंपारण के विकास का हर सम्भव यत्न करते आये है

0 Response to "पदाधिकारी सम्मेलन विहंगम नजारों के साथ आपार जनसैलाब के बीच सम्पन्न हुआ"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4