-->
पांच मवेशी के साथ एक मवेशी तशकर गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल।

पांच मवेशी के साथ एक मवेशी तशकर गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल।

पांच मवेशी के साथ एक मवेशी तशकर गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल।

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

मझौलिया /बिहार पांच मवेशी के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार।उक्त बातो कि जानकारी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने दी।उन्होने बताया कि थाना क्षेत्र के रामनगरबनकट चौक के समिप से गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई।एक बलेरो पिकप जिसका रजिशटेशन नंबर बि आर 05 जी बी 3061 है इस पिकप पर पांच भैस लाद बंगला देश किसी बडे तशकर को मवेशी भेजने के लिय ले जा रहा था।कारोबारी थाना क्षेत्र महनवा गांव निवासी महम्द एकराम आलम को पुलिस जेल भेजा।वही पिकप को जब्त कर पांचो मवेशीयो को मझौलिया फाटक को भेजा।

0 Response to "पांच मवेशी के साथ एक मवेशी तशकर गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4