-->
एस पी के आदेश पर हरिजन  अत्याचार एक्ट में दो गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल।

एस पी के आदेश पर हरिजन अत्याचार एक्ट में दो गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल।

मझौलिया प,च,
एस पी के आदेश पर हरिजन  अत्याचार एक्ट में दो गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल।

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

बिहार /एस पी के आदेश पर कांड संख्या 171/18 धारा 341,323,354,34 भादवी एवम हरिजन अत्याचार निवारण अधिनियम के अभियुक्त सुभाष यादव, अवदेश यादव साकिन गुदरा को पुलिस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उक्त बातों की जानकारी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने दी।उन्होंने बताया कि इस कांड में 6 अभियुक्त है जिसमें से दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।बाकी 4 अभियुक्तों में सुनील यादव, धुरूप यादव,रामप्रवेश यादव, पुनदेव यादव सभी गुदरा गांव निवासी है।जो सभी फरार है।जबकि तीन लोगों की कांड में  संलिप्तता की जांच शुरू कर दी गयी है।इस कांड केअनुसन्धानकर्ता दरोगा योगेंद्र प्रसाद है।उन्होंने बताया कि जांच में अनीस यादव, अखिलेश यादव औऱ राजेश यादव है ये सभी गुदरा निवासी है।आवेदक गुदरा गांव के भगेलू पासवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

0 Response to "एस पी के आदेश पर हरिजन अत्याचार एक्ट में दो गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4